अस्पताल की व्यवस्था चरमरायी

घाटशिला. अनुमंडल अस्पताल के एनआरएचएम कर्मी बेमियादी हड़ताल पर घाटशिला : घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल में एनआरएचएम के तहत कार्यरत कर्मी शुक्रवार से हड़ताल पर चले गये हैं. इससे उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गयी है. 17 से 19 जनवरी तक तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान है. एनआरएचएम की कर्मियों से हड़ताल से प्लस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 2:06 AM
घाटशिला. अनुमंडल अस्पताल के एनआरएचएम कर्मी बेमियादी हड़ताल पर
घाटशिला : घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल में एनआरएचएम के तहत कार्यरत कर्मी शुक्रवार से हड़ताल पर चले गये हैं. इससे उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गयी है.
17 से 19 जनवरी तक तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान है. एनआरएचएम की कर्मियों से हड़ताल से प्लस पोलियो अभियान पर भी असर पड़ने की संभावना है. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल में एनआरएचएम के तहत लगभग 20 कर्मचारी कार्यरत हैं. उक्त कर्मी कुपोषण उपचार केंद्र और न्यू सिक बोर्न केयर यूनिट में कार्यरत हैं. इनमें से अधिकांश नर्स हैं. एनआरएचएम के तहत कार्यरत नर्सों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से एसएनसीयू समेत अन्य विभागों की देखरेख भगवान भरोसे है. सूत्रों का कहना है कि स्थायीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर एनआरएचएम कर्मी बेमियादी हड़ताल पर गये हैं. इसका असर विभागों पर पड़ने लगा है.
प्लस पोलियो के लिए 175 बूथ बनाये गये
17 से 19 जनवरी तक शुरू होने वाले तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान पर एनआरएचएम कर्मियों के हड़ताल का असर पड़ेगा. बताया जाता है कि नवजातों को प्लस पोलियो की ड्रॉप एनआरएचएम के तहत बहाल नर्सें ही पिलाती हैं. बूथों पर भी उनकी डयूटी होती है.
ऐसे में प्लस पोलियो पर भी हड़ताल का असर पड़ेगा. डॉ शंकर टुडू ने बताया कि तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान के तहत 15 हजार 225 बच्चों को प्लस पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है. एनआरएचएम कर्मियों की हड़ताल का असर तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान पर भी पड़ने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version