धालभूमगढ़ ने चाकुलिया को हराया

चाकुलिया : चाकुलिया के केएनजे हाई स्कूल मैदान परिसर में जेएससीए के तत्वावधान में आयोजित 9 वां विजय बोस मेमोरियल ड्यूज क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच शनिवार को चाकुलिया और धालभूमगढ़ क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. प्रतियोगिता का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बल्लेबाजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 5:21 AM

चाकुलिया : चाकुलिया के केएनजे हाई स्कूल मैदान परिसर में जेएससीए के तत्वावधान में आयोजित 9 वां विजय बोस मेमोरियल ड्यूज क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच शनिवार को चाकुलिया और धालभूमगढ़ क्रिकेट टीम के बीच खेला गया.

प्रतियोगिता का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बल्लेबाजी कर किया. धालभूमगढ़ की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. धालभूमगढ़ की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों ने आठ विकेट खोकर 159 रन बनाये.
टीम की ओर से जीत ने 38 और सुशोभित ने 30 रनों की पारी खेली. चाकुलिया के साजीद ने तीन विकेट लिया. जवाबी पारी खेलने उतरी चाकुलिया की टीम 20.5 ओवरों में 100 रनों पर ऑल आउट हो गयी. टीम के ओर से जीतेश ने सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली. चाकुलिया 59 रनों से मैच हार गया. धालभूमगढ़ के पृथ्वी ने 3.5 ओवरों में 13 रन देकर छह विकेट हासिल किया. मैच के अंपायर शकील अहमद और काजल धल थे.
स्कोरर की भूमिका प्रशांत महतो ने निभायी. इस अवसर पर भाजपा नेता शंभू नाथ मल्लिक, साधन मल्लिक, बापी महंती, स्कूल ऑफ क्रिकेट के संस्थापक देवानंद सिंह, विष्णु कांत शर्मा, पिंटु सिंह आदि उपस्थित थे. आज का मैच गालूडीह और मउभंडार के बीच खेला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version