15 जनवरी तक एनएच मरम्मत होगी पूरी

सिमप्लेक्स के अधिकारियों को विभिन्न दलों के नेताओं ने घेरा, मिला आश्वासन बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के सिमप्लेक्स कार्यालय में विभिन्न दलों के नेताओं ने एनएचएआइ के डीजीएम धीरज कुमार भारती और सिमप्लेक्स अधिकारी अबदुल को उनके कार्यालय में घेरा. एनएच मरम्मत की मांग को लेकर डीजीएम और कंपनी अधिकारी को खरी-खोटी भी सुनायी. डीजीएम धीरज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 4:58 AM

सिमप्लेक्स के अधिकारियों को विभिन्न दलों के नेताओं ने घेरा, मिला आश्वासन

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के सिमप्लेक्स कार्यालय में विभिन्न दलों के नेताओं ने एनएचएआइ के डीजीएम धीरज कुमार भारती और सिमप्लेक्स अधिकारी अबदुल को उनके कार्यालय में घेरा. एनएच मरम्मत की मांग को लेकर डीजीएम और कंपनी अधिकारी को खरी-खोटी भी सुनायी.

डीजीएम धीरज भारती ने आश्वस्त किया कि 15 जनवरी तक एनएच की मरम्मत का कार्य पूरा हो जायेगा. लोगों ने डीजीएम से कहा कि कंपनी को काली सूची में डाली जाये और इनके बदले एलएनटी कपंनी को कार्य सौंपा जाये.

लोगों ने कहा कि एक जनवरी तक एनएच की मरम्मत नहीं हुई, तो कंपनी के कार्यालय में ताला जड़ देंगे. मौके पर उप प्रमुख तपन ओझा, निर्मल दूबे, आदित्य प्रधान, तरूण मिश्र, बाप्टु साव, कमल आचार्या, राज कुमार बेरा समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version