मैदान पर कब्जा का ग्रामीणों ने किया विरोध

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के साहेब बांध के पास ढ़ाई बीघा में फैला खेल मैदान पर कब्जा करने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है. इस मैदान और आसपास की जमीन कोलकाता के कन्हाई लाल भट्टाचार्य के नाम पर है. इसकी जानकारी जमीन और मैदान की देखरेख करने वाले केयर टेकर राजा राम सोरेन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 5:00 AM

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के साहेब बांध के पास ढ़ाई बीघा में फैला खेल मैदान पर कब्जा करने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है. इस मैदान और आसपास की जमीन कोलकाता के कन्हाई लाल भट्टाचार्य के नाम पर है. इसकी जानकारी जमीन और मैदान की देखरेख करने वाले केयर टेकर राजा राम सोरेन ने दी.

उन्होंने बताया कि असल मालिक का दस वर्षो से कोई पता नहीं है. वे नहीं आते हैं. कुछ दिन पूर्व कोई बाहरी व्यक्ति आया और उक्त जमीन को अपना बता कर बेचने पर तुला है. कई प्लांट बेच भी दिया गया. अब खेल मैदान को भी बेचना चाह रहा है. इस पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है.

ग्राम प्रधान करण मुमरू, पालू राम आदि ने बताया कि हम लोग उबड़-खाबड़ जमीन को समतल कर खेल मैदान बनाया. यहां फुटबॉल-क्रिकेट खेलते हैं. अब इस मैदान को बेचने नहीं देंगे. ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा नेता लक्ष्मण टुडू, रामजीत मार्डी, हाराधन सिंह, सपन सिंह आदि कर रहे थे. श्री टुडू ने मामले की पुष्टि के लिए तहसीलदार राजाराम मुंडा को भी बुलाया और पूरी जानकारी ली. श्री टुडू ने कहा कि मैदान का सार्वजनिक प्रयोग हो रहा है.

असल मालिक को आपत्ति नहीं है. उन्होंने ग्रामीणों को खेल के लिए मैदान दे दिया है, तो फिर अनजान व्यक्ति कौन है, इसका पता अंचल विभाग लगाये. इस मौके पर अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version