सुरदा माइंस में अब तक 35 करोड़ किया निवेश : अरविंद मिश्रा

मुसाबनी : आइआरएल के एमडी अरविंद मिश्रा आस्ट्रेलिया से मुसाबनी पहुंचे हैं. सुरदा माइंस में उत्पादन बढ़ाने पर विचार चल रहा है. श्री मिश्रा ने रविवार को मुसाबनी में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि 27 साल पहले आस्ट्रेलिया गया था. तब से देश और क्षेत्र के लिए कुछ करने की इच्छा है. 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 5:45 AM

मुसाबनी : आइआरएल के एमडी अरविंद मिश्रा आस्ट्रेलिया से मुसाबनी पहुंचे हैं. सुरदा माइंस में उत्पादन बढ़ाने पर विचार चल रहा है. श्री मिश्रा ने रविवार को मुसाबनी में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि 27 साल पहले आस्ट्रेलिया गया था. तब से देश और क्षेत्र के लिए कुछ करने की इच्छा है. 10 साल से सुरदा माइंस चला रहे हैं. अब तक सुरदा माइंस में 35 करोड़ निवेश कर चुके हैं. पूरे भारत में कॉपर, कोल, जिंक, डायमंड आदि परियोजना में करीब 200 करोड़ निवेश किया गया है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से काफी उम्मीद है. सरकारी तंत्र में सुधार आया है. इससे औद्योगिक विकास होगा. कॉपर के क्षेत्र में और निवेश की जरूरत है.उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिंक प्रोजेक्ट में निवेश की योजना है. उन्होंने यह भी कहा कि राखा माइंस खोलने पर विचार चल रहा है. कनाडा की एक कंपनी के साथ मिलकर राखा को चलायेंगे.

सुरदा में वर्त्तमान में 15 सौ मजदूर काम कर रहे हैं. कम लागत पर एचसीएल को तांब्र, सांद्र और अयस्क दे रहे हैं. पांच साल में करीब 500 करोड़ एचसीएल ने हमारे माध्यम से कमाया है. एचसीएल हमारा सहयोगी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉपर के मूल्य पर चिंता भी उन्होंने जतायी.

Next Article

Exit mobile version