14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला : पदाधिकारी ने पोलियो अभियान का किया निरीक्षण

घाटशिला : घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल का रविवार की शाम को आरडीडी नवीन कुमार सिन्हा और आरसीएच पदाधिकारी डॉ उमा शंकर प्रसाद ने निरीक्षण किया. दोनों पदाधिकारियों ने तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा की. उन्होंने गालूडीह रेलवे स्टेशन और ट्रांजिट बूथ का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि अभी तक काम बेहतर […]

घाटशिला : घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल का रविवार की शाम को आरडीडी नवीन कुमार सिन्हा और आरसीएच पदाधिकारी डॉ उमा शंकर प्रसाद ने निरीक्षण किया. दोनों पदाधिकारियों ने तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा की. उन्होंने गालूडीह रेलवे स्टेशन और ट्रांजिट बूथ का निरीक्षण किया.

उन्होंने कहा कि अभी तक काम बेहतर है. इसे और बेहतर बनाने की जरूरत है. ताकि लक्ष्य को पूरा किया जा सके. विदित हो कि आरडीडी को पल्स पोलियो अभियान के लिए राज्य स्तरीय मॉनेटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वे समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट भेजेंगे. इधर, सिविल सर्जन डॉ एसके झा ने दूरभाष पर बताया कि प्रथम दिन घाटशिला में 15 हजार 255 में से 11 हजार 706 बच्चों को पल्स पोलियो की ड्रॉप पिलायी गयी है. अभी दो दिन बाकी है. इन दिनों में बाकी लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा.

11, 706 बच्चों को पिलायी गयी ड्रॉप: उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू ने बताया कि राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान को लेकर ट्रांजिट मिला कर 175 बूथ बनाये गये थे. इसमें से 168 बूथों पर 11 हजार 297 और सात ट्रांजिट बूथों पर 409 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें