चाकुलिया ने 32 रनों से जीता मैच

चाकुलिया : चाकुलिया के केएनजे हाई स्कूल मैदान में जेएससीए के तत्वावधान में आयोजित 9 वां विजय बोस मेमोरियल ड्यूज क्रिकेट प्रतियोगिता का एक मैच रविवार को चाकुलिया और मउभंडार क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. चाकुलिया के कप्तान आनंद सिंह ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया गया.... पहले बल्लेबाजी करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:28 AM

चाकुलिया : चाकुलिया के केएनजे हाई स्कूल मैदान में जेएससीए के तत्वावधान में आयोजित 9 वां विजय बोस मेमोरियल ड्यूज क्रिकेट प्रतियोगिता का एक मैच रविवार को चाकुलिया और मउभंडार क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. चाकुलिया के कप्तान आनंद सिंह ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया गया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए चाकुलिया की टीम 27.5 ओवरों में 161 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. टीम की ओर से परमीत ने 68 और जीतेश ने 25 रनों की पारी खेली. मउभंडार टीम के चंदन ने चार विकेट लिया. जवाबी पारी खेलने उतरी मउभंडार की टीम 23.3 ओवरों में 129 रन पर ऑल आउट हो गयी. चंदन ने 35 रनों की पारी खेली. चाकुलिया के साजीद को तीन विकेट मिला. चाकुलिया ने 32 रनों से मैच जीत लिया. मैच में शकील अहमद और काजल धल ने अंपायर तथा प्रशांत महतो ने स्कोरर की भूमिका निभायी.