8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोर, उमा, नीलम व शांति निर्वाचित

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की पावड़ा, घाटशिला, काशिदा और कालचिती पंचायत के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सत्यवीर रजक और प्रभारी बीडीओ पूनम कुजूर ने शपथ दिलायी. शपथ के बाद निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की देखरेख में उप मुखिया का चुनाव संपन्न हुआ. पावड़ा पंचायत के उप मुखिया का चुनाव घाटशिला के […]

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की पावड़ा, घाटशिला, काशिदा और कालचिती पंचायत के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सत्यवीर रजक और प्रभारी बीडीओ पूनम कुजूर ने शपथ दिलायी. शपथ के बाद निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की देखरेख में उप मुखिया का चुनाव संपन्न हुआ. पावड़ा पंचायत के उप मुखिया का चुनाव घाटशिला के सीओ सत्यवीर रजक की देखरेख में संपन्न हुआ.

उन्होंने बताया कि किशोर सीट उप मुखिया निर्वाचित हुए हैं. किशोर सीट को 6, किंकर दास को 5 और पुष्पा सीट को 1 वोट मिले. इस मौके पर मुखिया बैजू मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य माला डे, दुखु मुर्मू समेत कई लोग उपस्थित थे. वहीं प्रभारी बीडीओ पूनम कुजूर की देखरेख में काशिदा पंचायत में उप मुखिया का चुनाव संपन्न हुआ.
चुनाव में उमा डे 12 वोट लेकर उप मुखिया निर्वाचित हुईं. उनके प्रतिद्वंद्वी प्रभात डे, जनारायण महतो और राज कुमार सरदार को 1-1 वोट मिले. इस मौके पर मुखिया पोल्टू सरदार के अलावा सभी वार्ड सदस्य और नव निर्वाचित उप मुखिया को शपथ दिलायी गयी. उप मुखिया उमा डे को समर्थकों ने माला पहना कर स्वागत किया. इधर, घाटशिला पंचायत मंडप में संपन्न हुए उप मुखिया चुनाव में सर्व प्रथम पंचायत प्रतिनिधियों को सीओ सत्यवीर रजक ने शपथ दिलायी. इसके बाद उप मुखिया का चुनाव हुआ. नीलम सिन्हा ने मो जलील को एक वोट से पराजित किया. नीलम को 5, मो जलील को 4 वोट मिले. एक वोट रद हुआ. नीलम की जीत पर उनके समर्थकों ने माला पहना कर स्वागत किया. इस मौके पर डॉ शंकर सिंह, पंसस बेरूनिका बेहरा आदि उपस्थित थे.
कालचिती पंचायत मंडप में प्रभारी बीडीओ पूनम कुजूर की उपस्थिति में पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलायी गयी. इसके बादउप मुखिया का चुनाव हुआ. शांति प्रिया मुर्मू ने सुमित्रा सिंह को पांच वोट से पराजित किया. शांति प्रिया को 8 और सुमित्रा को 3 वोट मिले. इस मौके पर पंसस मुची राम भूमिज, मुखिया सोमवारी सोरेन समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें