कमेटी ने किया विरोध

घाटशिला : आइडीएसओ कॉलेज कमेटी सेंट्रल यूनीवर्सिटी हैदराबाद के रिसर्च स्कोलर स्टूडेंट रोहित वेमुला की मौत पर संवेदना प्रकट की है. कॉलेज कमेटी ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया. इसके बाद कॉलेज में सभा हुई. सभा का संचालन कॉलेज सचिव नीतू महतो ने किया. इस सभा में रमेश बंशीयार, डोमन महतो, पूर्णिमा टुडू, फरहत परवीन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 8:24 AM
घाटशिला : आइडीएसओ कॉलेज कमेटी सेंट्रल यूनीवर्सिटी हैदराबाद के रिसर्च स्कोलर स्टूडेंट रोहित वेमुला की मौत पर संवेदना प्रकट की है.
कॉलेज कमेटी ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया. इसके बाद कॉलेज में सभा हुई. सभा का संचालन कॉलेज सचिव नीतू महतो ने किया. इस सभा में रमेश बंशीयार, डोमन महतो, पूर्णिमा टुडू, फरहत परवीन, बैधनाथ, सन कृष्णा, सरीता, बबली, अनुराधा, सुनैना, बाबू राम, प्रियंका, रिंकु, उर्मीला, सैलाब सिंह बोदरा आदि उपस्थित थे. कॉलेज कमेटी ने कहा कि रोहित वेमुला और उनके चार साथियों को निष्कासित कर दिया गया और उन पर झूठा मुकदमा दायर किया गया है.
इस मानसिक प्रताड़ना के कारण रोहित ने आत्महत्या कर ली. इस तरह से बढ़ते अहिष्णुता का एआइडीएसओ विरोध करता है. कमेटी ने रोहित की मौत के प्रति संवेदना प्रकट करती है. सिकंदराबाद के सांसद और भाजपा नेताओं के सिद्धांतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करता है.

Next Article

Exit mobile version