स्थायी व एएनएम/जीएनएम कर्मियों में ठनी
घाटशिला : घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल परिसर बुधवार को आपसी प्रतिद्वंद्विता का केंद्र बन गया. यहां स्थायी एएनएम और एनआरएचएम के तहत कार्यरत एएनएम/जीएनएम कर्मियों के बीच ठन गयी है. एएनएम/जीएनएम कर्मियों और स्थायी एएनएम में जमकर बहस हुई. नौबत हाथापायी तक की आ गयी थी, मगर लोगों के बीच-बचाव के कारण मामला शांत हुआ. […]
घाटशिला : घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल परिसर बुधवार को आपसी प्रतिद्वंद्विता का केंद्र बन गया. यहां स्थायी एएनएम और एनआरएचएम के तहत कार्यरत एएनएम/जीएनएम कर्मियों के बीच ठन गयी है. एएनएम/जीएनएम कर्मियों और स्थायी एएनएम में जमकर बहस हुई.
नौबत हाथापायी तक की आ गयी थी, मगर लोगों के बीच-बचाव के कारण मामला शांत हुआ. एएनएम/जीएनएम कर्मियों ने कहा कि उन्हें किसी से बहस नहीं करनी है. वे अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. एएनएम/जीएनएम कर्मियों ने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू को आवदेन सौंप कर चली गयीं. दूसरी तरफ स्थायी एएनएम ने अस्थायी एएनएम/जीएनएम पर आरोप लगाया कि वे बिना बताये हड़ताल पर गयी हैं. उनका कोई संगठन नहीं है. अगर उनका कोई संगठन है और संगठन का पंजीयन है, तो उन्हें दिखायें. एएनएम/जीएनएम कर्मियों ने कहा कि उनका संगठन है. वे अपने संगठन का पंजीयन उन्हें क्यों दिखायें. जिला मंत्री के आदेश से वे हड़ताल पर गयी हैं. अगर स्थायी एएनएम को उनके संगठन के विषय में जानकारी लेनी है, तो वे जमशेदपुर जाकर इसका पता लगायें.
18 जनवरी से 27 एएनएम हड़ताल पर. इधर उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को 18 जनवरी को 27 एनआरएचएम के तहत कार्यरत एएनएम/जीएनएम कर्मियों ने हड़ताल पर जाने की लिखित सूचना दी है. आवेदन में पार्वती हो, नीतू ग्रवेला लकड़ा, रीता महतो, पुनीता केरकेट्टा, एल्सि अंजू कुजूर, स्नेहलता राव, सिसिल्या मुर्मू, रीना कुमारी, रेणु कुमारी, सरोजनी केरकेट्टा, पिंकी सोय और विनेदिता कुल्लू के हस्ताक्षर हैं.
20 जनवरी से 8 एएनएम हड़ताल पर. 20 जनवरी को 8 एनआरएचएम के तहत कार्यरत एएनएम/जीएनएम कर्मियों ने हड़ताल पर जाने के लिए प्रभारी चित्सिका पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू को आवेदन दिया. आवदेन में स्वेता हो, बीना कुमारी, सुनीता पात्रा, सुचित्रा टोप्पो, रीमना पात्रो, कल्पना महतो, बेला सरकार और प्रवीता के हस्ताक्षर हैं.