102 बेटिकट यात्रियों से वसूले ~18,690 जुर्माना

रेल मजिस्ट्रेट का टिकट चेकिंग अभियान चला घाटशिला : घाटशिला रेलवे स्टेशन पर चक्रधरपुर के रेल मजिस्ट्रेट दिलीप राजेश्वर तिर्की ने शुक्रवार की सुबह टिकट चेकिंग अभियान चला कर सुबह सात बजे से दोपहर की अप हावड़ा- पुरूलिया एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा करते 102 यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे एसआरएम कार्यालय में 18 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 8:38 AM
रेल मजिस्ट्रेट का टिकट चेकिंग अभियान चला
घाटशिला : घाटशिला रेलवे स्टेशन पर चक्रधरपुर के रेल मजिस्ट्रेट दिलीप राजेश्वर तिर्की ने शुक्रवार की सुबह टिकट चेकिंग अभियान चला कर सुबह सात बजे से दोपहर की अप हावड़ा- पुरूलिया एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा करते 102 यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे एसआरएम कार्यालय में 18 हजार 690 रुपये का जुर्माना लेकर छोड़ा गया.
टिकट चेकिंग अभियान में मजिस्ट्रेट के साथ 16 टिकट कलेक्टर और आपीएफ के लगभग 20 जवान शामिल थे.विदित हो कि टिकट कलेक्टर और आरपीएफ के जवान सवारी गाड़ी के स्टेशन पर ठहरते ही ट्रेन के पहुंच जाते और बिना टिकट यात्रा करते यात्रियों को पकड़ते. सुबह डाउन स्टील सुपर फास्ट एक्सप्रेस से टिकट चेकिंग अभियान की शुरूआत हुई. दोपहर अप हावड़ा-पुरूलिया एक्सप्रेस तक टिकट चेकिंग अभियान चला. इस दौरान ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते पकड़ाये लोगों से मजिस्ट्रेट ने जुर्माना की राशि वसूली और उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया. बताया गया कि यह अभियान अभी जारी रहेगा. ताकि ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते यात्रिओं को पकड़ा जा सके. मजिस्ट्रेट द्वारा चलाये गये टिकट चेकिंग अभियान से बिना टिकट यात्रा करते यात्रिओं में हड़कंप मचा है.