पे रिवीजन व इंक्रीमेंट पर जिच कायम

मुसाबनी . एक फरवरी से 131 मजदूर सेमी स्किल्ड में डाले जायेंगे मुसाबनी : आइआरएल प्रबंधन और मजदूरों के बीच प्रोजेक्ट भवन में शुक्रवार को बकाये वेतन समझौता, अन स्कील्ड मजदूरों को सेमी स्कील्ड में डालने समेत अन्य कई मुद्दों पर वार्ता हुई. प्रबंधन ने वार्ता मेें साफ तौर पर कहा कि जब तक आइआरएल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 8:40 AM
मुसाबनी . एक फरवरी से 131 मजदूर सेमी स्किल्ड में डाले जायेंगे
मुसाबनी : आइआरएल प्रबंधन और मजदूरों के बीच प्रोजेक्ट भवन में शुक्रवार को बकाये वेतन समझौता, अन स्कील्ड मजदूरों को सेमी स्कील्ड में डालने समेत अन्य कई मुद्दों पर वार्ता हुई. प्रबंधन ने वार्ता मेें साफ तौर पर कहा कि जब तक आइआरएल का उत्पादन 285 टन एमआइसी का लक्ष्य प्राप्त नहीं करता है तब तक पे रिवीजन और मजदूरों के इंक्रीमेंट नहीं होगा. वार्ता में मजदूरों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि मजदूरोंं के साथ आइआरएल प्रबंधन वेतन देने में भेदभाव बरत रहा है.
वाइडिंग जैबरों को 30 दिन का वेतन दे रहा था तो मजदूरों को 26 दिन का. इस पर प्रबंधन ने कहा कि मजदूरों के साथ कोई भेदभाव नहीं बरत रहा है. वाइडिंग जैबरों को एक घंटा का भत्ता मिल रहा है. मजदूरों ने कहा कि 131 मजदूरों को अभी तक अन स्कील्ड श्रेणी में रखा गया है. प्रबंधन ने मजदूरों की बात पर सहमति जताते हुए कहा कि 1 फरवरी से 131 मजदूर सेमी स्कील्ड में डाले जायेंगे.
बैठक में अन्य मुदों पर भी चर्चा हुई. बैठक में आइआरएल के जीएम बीएन शुक्ला, प्रशासनिक और मानव संसाधन विभाग के पीके दुबे, लिगल एडवाइजर पीके त्रिपाठी, मजदूरों की ओर से मान्यता प्राप्त यूनियन के उपाध्यक्ष एसके हुसैन, संयुक्त सचिव राजेंद्र सिंह, भाजपा नेता सह मजदूर सुभाष मुर्मू, राज कुमार घोष, साइबा हेंब्रम आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version