17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा वर्ग नेताजी के मार्ग को अपनायें”

सांसद विद्युत वरण महतो और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने किया समारोह का उदघाटन बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के काली संघ मैदान में जन संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित पांचवें नेताजी सुभाष जयंती समारोह का उदघाटन शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो और विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व […]

सांसद विद्युत वरण महतो और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने किया समारोह का उदघाटन

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के काली संघ मैदान में जन संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित पांचवें नेताजी सुभाष जयंती समारोह का उदघाटन शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो और विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने नेताजी की तसवीर पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर किया.
कृष्ण नंद मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सांसद ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी से युवा पीढ़ी प्रेरणा लें व उनके बताये मार्ग पर चलें. उन्होंने कहा कि नेताजी जयंती समारोह क्षेत्र की कला, संस्कृति, हस्त शिल्प, कुटीर उद्योग, कृषि के विकास में एक बेहतर मंच साबित हो रहा है. ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने के लिए एक मंच मिल रहा है.
समारोह में डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है. जन संघर्ष मोर्चा द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन सहारनीय कदम है. तपन ओझा, आदित्य प्रधान, मुखिया दिनबंधु खाटुआ, बाप्तु साव, गौरी शंकर महतो, मनोज गिरी, ज्योत्सनामयी बेरा आदि ने भी संबोधित किया. स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये.
समारोह का संचालन चंडी चरण साव ने किया. मौके पर रंजीत बाला, प्रबोध पाल, अरुण बारिक, बिमल बारिक, खितिश मुंडा, परमेश्वर हेंब्रम, मदन मन्ना, बबलू मंडल, राजू माइती समेत सैकड़ों पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे. इस मौके पर मेला भी आयोजित हुआ है. मेला में तरह-तरह की दुकानें सजी हैं. ग्रामीण मेला का लुत्फ उठा रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel