9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताजी उद्यान में उमड़ी भीड़

बहरागोड़ा : नेताजी शिशु उद्यान में ग्रामीण विकास मेला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित 22 वें नौ दिवसीय नेताजी सुभाष जयंती सह ग्रामीण विकास मेला के दूसरे दिन रविवार को विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. उद्यान में आपार भीड़ उमड़ी. दोपहर तीन बजे आर के रॉक डांस ग्रुप द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया […]

बहरागोड़ा : नेताजी शिशु उद्यान में ग्रामीण विकास मेला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित 22 वें नौ दिवसीय नेताजी सुभाष जयंती सह ग्रामीण विकास मेला के दूसरे दिन रविवार को विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. उद्यान में आपार भीड़ उमड़ी. दोपहर तीन बजे आर के रॉक डांस ग्रुप द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

शाम चार बजे वीणापानी संगीत निकेतन द्वारा विचित्रानुष्ठान और शाम 7.30 बजे प्रिंस डांस ग्रुप द्वारा जलसा प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के संरक्षक रवींद्र नाथ दास अध्यक्ष असित मिश्रा, कार्यकारिणी अध्यक्ष मिंटु पाल, साधारण सचिव रास बिहारी साव, सह सचिव दिलीप कुमार दास, हिमांशु साव, उपाध्यक्ष सचिदुलाल पात्र, सनत कुमार मंडल, मकसूद अंसारी, कोषाध्यक्ष नांटु महंती, सुमन कल्याण मंडल, निर्मल दूबे, शंकर हलदर, उमेश राउत, सोमेन कुइला आदि जुटे हुए हैं.

आज के कार्यक्रम : मेला के तीसरे दिन दोपहर तीन बजे सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहनों द्वारा संगीत और नृत्य, शाम पांच बजे बहरागोड़ा पुरूषोत्तम होस्टल के बच्चो द्वारा कार्यक्रम और रात आठ बजे धमाल डांस गु्रप द्वारा संगीत और नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें