केदारनाथ व बद्रीनाथ के धर्माचार्य आज आयेंगे

घाटशिला : उत्तराखंड से केदारनाथ और बद्रीनाथ के धर्माचार्य 26 जनवरी की सुबह उत्कल एक्सप्रेस से घाटशिला रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. यहां उनके शिष्यों द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा. सुबह में धर्माचार्यों को नगर भ्रमण कराया जायेगा. वे मुख्य पथ से होकर राजस्टेट पहुंचेंगे और राजस्टेट निवासी बीरेंद्र प्रसाद के आवास पर एक निजी कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 6:24 AM

घाटशिला : उत्तराखंड से केदारनाथ और बद्रीनाथ के धर्माचार्य 26 जनवरी की सुबह उत्कल एक्सप्रेस से घाटशिला रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. यहां उनके शिष्यों द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा. सुबह में धर्माचार्यों को नगर भ्रमण कराया जायेगा. वे मुख्य पथ से होकर राजस्टेट पहुंचेंगे और राजस्टेट निवासी बीरेंद्र प्रसाद के आवास पर एक निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे.

यह जानकारी केदारनाथ बद्रीनाथ यात्री समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद ने दी है. श्री प्रसाद ने बताया कि केदारनाथ के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग और बद्रीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी भुवण चंद्र उणीयाल, शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगी नारायण के पुजारी कृष्णानंद तिवारी, हरशु नंद और चारों धाम के पथ प्रदर्शन सोहन सिंह घाटशिला आयेंगे.

मुख्य पुजारियों के आगमन को लेकर घाटशिला को सजाया गया है. चारों तरफ केदारनाथ बद्रीनाथ, धर्माचार्यों की तसवीर के साथ समिति की सदस्यों तसवीर वाले फेलेक्स लगाये गये हैं. उक्त फेलेक्स रेलवे स्टेशन से लेकर, गोपालपुर ओवर ब्रिज से लेकर फुलडुंगरी और मुख्य पथ के किनारे होते हुए राजस्टेट तक लगाये गये हैं. चारों ध़ाम के पथ प्रदर्शक सोहन सिंह भी आयेंगे.

31 को होगा शिव मंदिर का उदघाटन. श्री प्रसाद ने बताया कि 31 जनवरी को राजस्टेट स्थित प्राचीन शिव मंदिर का उदघाटन गोधुलि बेला में शाम सवा पांच बजे होगा. मंदिर उदघाटन के बाद पूजा होगी. शिव मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया. विशिष्ठ अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु और विधायक लक्ष्मण टुडू ने आने पर सहमति जतायी है. श्री प्रसाद ने बताया कि 1 फरवरी को बिहारी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर परिसर में केदारनाथ और बद्रीनाथ के धर्माचार्य प्रवचन देंगे.

Next Article

Exit mobile version