हेंदलजुड़ी . वार्षिक खेलकूद का आयोजन, प्रभात फेरी निकली
200 विद्यार्थी हुए शामिल गालूडीह : श्रीश्री रवि शंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से संचालित श्रीश्री विद्या मंदिर परिवार का सोमवार को हेंदलजुड़ी मैदान में 16वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में हेंदलजुड़ी हाई स्कूल, हलुदबनी प्रावि, हेंदलजुड़ी प्रावि और केशरपुर प्रावि के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. […]
200 विद्यार्थी हुए शामिल
गालूडीह : श्रीश्री रवि शंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से संचालित श्रीश्री विद्या मंदिर परिवार का सोमवार को हेंदलजुड़ी मैदान में 16वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में हेंदलजुड़ी हाई स्कूल, हलुदबनी प्रावि, हेंदलजुड़ी प्रावि और केशरपुर प्रावि के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
मुख्य अतिथि आर्ट ऑफ लिविंग के बीबी चावला ने एक छोटे बच्चे को गोद में लेकर उससे झंडोत्तोलन कराया. इसके बाद बच्चों ने मैदान में प्रभात फेरी निकाली और राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम शुरू किया. इसके पूर्व श्रीश्री रविशंकर और अशोक बनर्जी उर्फ चूका दा की तसवीर पर माल्यार्पण भी किया गया. इस मौके पर छात्र-छात्राओ के लिए तीरदांजी, चेयर रेस, चप्पस रेस, इन-आउट, रस्सी कूद, क्विज, सूई-धागा, मंकी रेस, बिस्कूट रेस, स्लो साइकिल रेस, गणित रेस, रस्सी रेस, 50 मीटर, 100 मीटर दौड़ समेत कई तरह की प्रतियोगिता हुई. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.
मौके पर बच्चों, उनके अभिभावक, पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया. स्कूल परिसर में 12 सौ लोगों के भोजन की व्यवस्था भी की गयी थी. समारोह में आर्ट ऑफ लिविंग के बीबी चावल, कुमारन, अरिंदम घोष, माणिक गोप, जिप सदस्य तुलसी वाला मुर्मू, मुखिया ठाकुर मार्डी, छितामुनी हांसदा, पंसस रायमुनी सोरेन, दुर्गा मुर्मू, दुलाल चंद्र हांसदा, पूर्व मुखिया दुर्गा चरण मुर्मू, अशोक महतो, कई ग्राम प्रधान समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
खेलकूद का संचालन एचएम अनंदिता दे, मो इमामुद्दीन, व्रततीशील,जीनत परवीन, रंजना सतपथी, गुरुचरण, एसके भुई, घानीराम टुडू आदि ने अहम भूमिका निभायी.