घाटशिला : राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू का नाम इस कार्यक्रम में नहीं जोड़ा गया था. उन्हें आमंत्रण भी नहीं दिया गया था. शिलापट्ट पर उनका नाम भी नहीं था. इससे नाराज सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु के समर्थक कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया. इन लोगों ने मऊभंडार मजदूर यूनियन कार्यालय के बाहर हंगामा किया. कांग्रेस के लोगों ने काला झंडा दिखाने की तैयारी की गयी थी. लेकिन मौके पर सीओ सत्यवीर रजक पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया .
कि राज्य सभा सांसद का नाम जोड़ा जायेगा. इसके बाद आनन-फानन में मंच के पास स्थित शिलापट्ट पर किसी तरह सांसद प्रदीप बलमुचू का नाम लिखा गया. नाम लिखने के दौरान अधिकिारी शिलापट्ट को घेरे हुए थे. इस आंदोलन में मुख्य रुप से प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, सांसद प्रतिनिधि काल्टू चक्रवर्ती, मोहम्मद फारुख, अमित, सत्यजीत सीट समेत अन्य लोग मौजूद थे.