गालूडीह: बुजुर्ग कांग्रेसी मो हनीफ का निधन, शोक
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के कालीमाटी निवासी सह बुर्जुग कांग्रेसी मो हनीफ (102) का बुधवार दोपहर में इंतकाल हो गया है. उनके निधन की खबर पाकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. मो हनीफ इस क्षेत्र के सबसे बुर्जुग कांग्रेसी थे. मो हनीफ राजनीति नेता से कहीं ज्यादा एक समाजसेवी के रूप में […]
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के कालीमाटी निवासी सह बुर्जुग कांग्रेसी मो हनीफ (102) का बुधवार दोपहर में इंतकाल हो गया है. उनके निधन की खबर पाकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. मो हनीफ इस क्षेत्र के सबसे बुर्जुग कांग्रेसी थे. मो हनीफ राजनीति नेता से कहीं ज्यादा एक समाजसेवी के रूप में जाने जाते थे.
वे अपने पीछे एक पुत्र, तीन पुत्री, पोता, पोती, नाती, नतनी समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये. उनकी पत्नी का निधन पहले ही हो चुका है. मो हनीफ सबसे पुराने कांग्रेसी थे. एक जमाने में उनका दबदबा था. पंचायत में प्रभारी के रूप में मुखिया भी बने थे. कई दफा मुखिया चुनाव लड़े थे.
कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर रह चुके थे. उनके परिजनों ने बताया कि गुरुवार को उनकी पार्थिव शरीर की मिट्टी मंजली होगी. नमाजे जनाजा में काफी संख्या में लोग भाग लेंगे. उनके निधन की खबर पाकर प्राचीन रंकिनी मंदिर के पुजारी सह सन्यासी विनय दास बाबाजी उनके घर पहुंचे और नम आंखों से कहा हमारा एक साथी बिछुड़ गया.
उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और कहा विधि का विधान है. जो आया है वह जायेगा. कर्म रह जायेगा.