उप प्रमुख ने की बीइइओ संग बैठक
गालूडीह : घाटशिला के उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल ने गालूडीह स्थित बीआरसी में बीइइओ बी प्रधान के साथ बैठक कर शैक्षणिक स्थिति की जानकारी ली. उप प्रमुख ने बताया कि सूचना है कि छोलागोड़ा प्रावि में सिर्फ एक बच्चे है और वहां दो शिक्षक कार्यरत हैं. बीइइओ ने कहा कि जानकारी है. इस दिशा में […]
गालूडीह : घाटशिला के उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल ने गालूडीह स्थित बीआरसी में बीइइओ बी प्रधान के साथ बैठक कर शैक्षणिक स्थिति की जानकारी ली. उप प्रमुख ने बताया कि सूचना है कि छोलागोड़ा प्रावि में सिर्फ एक बच्चे है और वहां दो शिक्षक कार्यरत हैं. बीइइओ ने कहा कि जानकारी है. इस दिशा में पहल करेंगे. उक्त स्कूल में बच्चों का इस सत्र में नामांकन कराने पर जोर होगा. बीआरसी में कार्यरत एमडीएम सेल के प्रभारी डोमन गोप को यहां से अन्यंत्र स्थानांतरण करने पर रोक लगाने की मांग भी उप प्रमुख ने की.
उन्होंने कहा कि कम मानदेय पर कोई कर्मी कैसे बाहर रह कर काम कर पायेंगे. बैठक में उप प्रमुख ने बीइइओ से प्रखंड के स्कूलों, बच्चों और शिक्षकों के आंकड़े भी मांगें.