नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का अनावरण

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पुरनापानी पंचायत के कादोकोठा चौक पर गुरुवार को युवा संघ कमेटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का अनावरण विधायक कुणाल षाड़ंगी, जिप सदस्य ऐलिश मांडी, प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, परेश मुंडा, पंचायत की मुखिया पानसरी हांसदा, पंसस कल्पना मुंडा, पूर्व पंसस मालात मांडी आदि ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 6:30 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पुरनापानी पंचायत के कादोकोठा चौक पर गुरुवार को युवा संघ कमेटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का अनावरण विधायक कुणाल षाड़ंगी, जिप सदस्य ऐलिश मांडी, प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, परेश मुंडा, पंचायत की मुखिया पानसरी हांसदा, पंसस कल्पना मुंडा, पूर्व पंसस मालात मांडी आदि ने माल्यार्पण कर व नारियल फोड़ कर किया. मौके पर कादोकोठा चौक का नामकरण सुभाष चौक के रूप में किया गया.

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि युवाओं को नेताजी की जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूल जाते वक्त उनका स्मरण करें. इसके पूर्व क्लब के युवाओं द्वारा विधायक का भव्य स्वागत किया गया. स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गान और कलाकारों ने संथाली नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर सत्यवान बेरा, ब्रज मोहन बेरा, तारापद महाकुड़, काली चरण, सीता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version