टीम ने जांच की, छात्राओं की स्थिति सुधरी

डुमरिया : डुमरिया के हाड़दा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को सीएचसी की स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. डॉ श्याम सोरेन ने छात्राओं की स्वास्थ्य की जांच की. उन्होंने कहा कि मुन्नी मुर्मू और कुनी तिऊ की तबीयत खराब पायी गयी. दोनों का इलाज किया गया.उन्होंने कहा कि जिन छात्राओं की तबीयत खराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 8:46 AM
डुमरिया : डुमरिया के हाड़दा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को सीएचसी की स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. डॉ श्याम सोरेन ने छात्राओं की स्वास्थ्य की जांच की.
उन्होंने कहा कि मुन्नी मुर्मू और कुनी तिऊ की तबीयत खराब पायी गयी. दोनों का इलाज किया गया.उन्होंने कहा कि जिन छात्राओं की तबीयत खराब हुई थी, उसकी स्थिति में सुधार है. डॉ सोरेन ने कहा कि प्रदूषित पानी पीने के कारण छात्राओं की तबीयत बिगड़ी थी. उन्होंने छात्राओं को उक्त पानी पीने से मना किया. बीइइओ पहुंचे. छात्राओं की तबीयत खराब होने की सूचना पाकर बीइइओ बैकुंठ महतो स्कूल पहुंचे. उन्होंने वार्डन हिमानी बास्के से बात की. बताया गया कि स्कूल में पेयजल की समस्या है.
इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया था. उन्होंने कहा कि स्कूल में पेयजल की उचित व्यवस्था की जायेगी.
जल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ पहुंचे. जल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ और सुपरवाइजर पहुंचे. एसडीओ ने बताया कि विद्यालय परिसर ड्राई जोन है. परिसर में दो डीप बोरिंग हैं, परंतु पर्याप्त पानी नहीं निकलता है.
एक चापाकल है, मगर उसका पानी उपयोग लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत तक हाड़दा में जलापूर्ति योजना बन जायेगी. जल मीनार का निर्माण होगा. उक्त जलापूर्ति योजना से स्कूल में पेयजल कीआपूर्ति होगी.

Next Article

Exit mobile version