आरपीएफ ओपी को आजसू ने घेरा

आरपीएफ जवानों द्वारा ट्रेनों में हॉकरों को परेशान करने का विरोध घाटशिला : आरपीएफ जवानों द्वारा ट्रेनों में हॉकरों को बेवजह तंग करने के विरोध में सोमवार को आजसू के जिलाध्यक्ष समीर महंती, घाटशिला विधान सभा प्रभारी कान्हू सामंत, राजू कर्मकार के नेतृत्व के आरपीएफ ओपी का घेराव किया. आजसू नेताओं ने हॉकरों की समस्याओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2013 4:34 AM

आरपीएफ जवानों द्वारा ट्रेनों में हॉकरों को परेशान करने का विरोध

घाटशिला : आरपीएफ जवानों द्वारा ट्रेनों में हॉकरों को बेवजह तंग करने के विरोध में सोमवार को आजसू के जिलाध्यक्ष समीर महंती, घाटशिला विधान सभा प्रभारी कान्हू सामंत, राजू कर्मकार के नेतृत्व के आरपीएफ ओपी का घेराव किया.

आजसू नेताओं ने हॉकरों की समस्याओं को लेकर ओसी हरेंद्र कुमार गुप्ता से बात की. हॉकरों ने उन्हें बताया कि टाटानगर से झाड़ग्राम तक वे ट्रेनों में सामान बेचते हैं. इसके बाद उनके घर का चूल्हा जलता है. उन्होंने कहा कि कुछ रेल पुलिस बेवजह गरीब हॉकरों को तंग कर रहे हैं, इसलिए आरपीएफ के ओसी से उनकी शिकायत की जा रही है.

वार्ता के बाद हॉकरों का कहना था कि टाटानगर से झाड़ग्राम तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में यात्र करने वाले 75 प्रतिशत हॉकर हैं, लेकिन रेल प्रशासन ने 20 वर्षो से उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया. उन्हें पास भी नहीं दिया जाता है. हॉकर ट्रेन में सफर करने वाली जनता और पुलिस को हर संभव मदद करते हैं. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सुखलाल हेंब्रम, तापस चटर्जी, बबला शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version