बाल समागम के विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत

चाकुलिया : चाकुलिया के मनोहर लाल प्लस टू और केएनजे उच्च विद्यालय मैदान परिसर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बाल समागम खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. प्रतियोगिता का उदघाटन बीडीओ गिरजा शंकर महतो ने झंडोत्तोलन कर किया. मनोहर लाल मैदान परिसर में बीइइओ राम नारायण साह की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर प्रतियोगिता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 6:11 AM

चाकुलिया : चाकुलिया के मनोहर लाल प्लस टू और केएनजे उच्च विद्यालय मैदान परिसर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बाल समागम खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. प्रतियोगिता का उदघाटन बीडीओ गिरजा शंकर महतो ने झंडोत्तोलन कर किया.

मनोहर लाल मैदान परिसर में बीइइओ राम नारायण साह की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया. समारोह में बतौर बीडीओ ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित बाल समागम कार्यक्रम सराहनीय है. उन्होंने कहा कि खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है.
समारोह को प्रमुख सुमन मुर्मू, उप प्रमुख रंजीत गोप आदि ने भी संबोधित किया. समारोह में चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम अन्नया कुमारी, द्वितीय मुस्कान सिंह, तृतीय मेघनाथ कर्मकार, 100 मीटर दौड़ बालक में प्रथम दुर्गा सोरेन, द्वितीय शरत कुमार महतो, तृतीय दुखी राम मुर्मू, 100 मीटर दौड़ बालिका में प्रथम फुलमनी मुर्मू, द्वितीय हबिता किस्कू, तृतीय वर्णली गोप, 200 मीटर दौड़ बालक में प्रथम लाल मांडी, द्वितीय वैधनाथ हेंब्रम, तृतीय सालहो हांसदा समेत अन्य खेलों के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version