अवैध लकड़ियों से लदा ट्रक और ट्रैक्टर जब्त

चाकुलिया : चाकुलिया वन क्षेत्र और घाटशिला प्रखंड स्थित आसना के पास चुनुडीह जंगल में मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर रेंजर गोरख राम ने अवैध लकड़ियों से लदे एक ट्रक नंबर बीआर 40 जी- 2754 और ट्रैक्टर नंबर जेएच 06-एएम- 3254 को जब्त किया. चालक और मजदूर भागने में सफल रहे. पानीजिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 6:12 AM

चाकुलिया : चाकुलिया वन क्षेत्र और घाटशिला प्रखंड स्थित आसना के पास चुनुडीह जंगल में मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर रेंजर गोरख राम ने अवैध लकड़ियों से लदे एक ट्रक नंबर बीआर 40 जी- 2754 और ट्रैक्टर नंबर जेएच 06-एएम- 3254 को जब्त किया. चालक और मजदूर भागने में सफल रहे. पानीजिया के पास रेंजर को घेर कर जब्त दोनों वाहनों को जबरन छुड़ाने का प्रयास किया गया, परंतु पुलिस के पहुंच जाने से सफलता नहीं मिली.

जब्त लकड़ियों की कीमत डेढ़ लाख बतायी जा रही है. रेंजर के मुताबिक उक्त लकड़ियां घाटशिला के शंकर लाल अग्रवाल की आरा मशीन में भेजी जा रही थी. इस संबंध में धालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ निवासी एसके कुद्दुस और उनके पुत्र एसके जाकिर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

रेंजर श्री राम ने बताया कि जब्त वाहनों को विभागीय कार्यालय लाने के दौरान पानीजिया के पास एसके कुद्दुस और पुत्र एके जाकिर ने एक ट्रक को खड़ा कर सड़क को जाम कर दिया. फिर कुछ लोगों को जुटा कर दोनों ने वाहनों को छुड़ाने का प्रयास किया, परंतु धालभूमगढ़ के थाना प्रभारी और जवानों के आ जाने के कारण वे इसमें सफल नहीं हुए.
दोनों वाहनों का कार्यालय परिसर लाया गया. ट्रक पर जंगल से काटी गयी अकाशिया की लकड़ियां लदी हैं. वहीं ट्रैक्टर पर कई प्रजाति के वृक्षों के बोटे लदे हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में एसके कुद्दुस और पुत्र एसके जाकिर के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 26, 33, 42 और 42 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन जारी है. इस संबंध में एसके कुद्दुस ने दूरभाष पर बताया कि जब्त ट्रैक्टर उनका नहीं है. जब्त ट्रक उनका है, जिसे उन्होंने भाड़े पर दे दिया था. पानीजिया के पास ट्रक से सड़क को जाम कर दोनों वाहनों का छुड़ाने का प्रयास करने का आरोप गलत है. इस मामले में उनका और उनके पुत्र को कोई हाथ नहीं है.

Next Article

Exit mobile version