बहरागोड़ा में खुलेगा महिला कॉलेज

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में महिला कॉलेज खुलने की संभावना प्रबल हो गयी है. मंगलवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी के साथ विश्वविद्यालय की टीम ने प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया. टीम में विवि के विकास परिषद के समन्यवक रवींद्र सिंह, इंजीनियर विद्या पांडेय, बहरागोड़ा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य, अमीन अश्रिनी त्रिपाठी आदि शामिल थे. टीम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 6:13 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में महिला कॉलेज खुलने की संभावना प्रबल हो गयी है. मंगलवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी के साथ विश्वविद्यालय की टीम ने प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया. टीम में विवि के विकास परिषद के समन्यवक रवींद्र सिंह, इंजीनियर विद्या पांडेय, बहरागोड़ा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य, अमीन अश्रिनी त्रिपाठी आदि शामिल थे. टीम ने कहा कि यह स्थल महिला कॉलेज के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है.

विकास परिषद के रवींद्र सिंह ने कहा कि यह स्थल एनएच 33 के पास है. टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल है. पास में ही पॉलिटेक्निक भवन बन रहा है. इस भूमि के पास ही मॉडल विद्यालय भवन बन रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर भी यह स्थल बेहतर है. ऐसे में इस स्थल पर महिला कॉलेज के बनने से बेहतर शैक्षणिक माहौल होगा. उन्होंने कहा कि महिला कॉलेज के लिए पांच एकड़ भूमि की जरूरत थी. वह मिल गयी है. इसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय के कुलपति को भेजी जायेगी.
विधायक ने कहा कि महिला कॉलेज के मसले पर शिक्षा मंत्री नीरा यादव से बातचीत हुई थी. उन्होंने आश्वासन दिया था कि यहां पर महिला कॉलेज खोला जायेगा. पिछले दिनों विधायक ने सीओ के साथ भूमि का जायजा लिया था. सीओ ने भूमि की जांच रिपोर्ट विभाग को दी थी. निरीक्षण के मौके पर निर्मल पात्र, आदित्य प्रधान, बुधराम मुंडा, शरद बेरा आदि भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version