प्रतियोगिताओं से निखरती है प्रतिभा

घाटशिला : घाटशिला के जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय मैदान में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बाल समागम 2016 का उदघाटन दीप और मशाल प्रज्वलित कर जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा कर्मकार, प्रमुख हीरा मनी मुर्मू, उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल उर्फ सोनू अग्रवाल, समाजसेवी खुदी राम महतो, स्कूल की प्रधानाध्यापिका चैताली नाथ और बीइइओ बैधनाथ प्रधान ने संयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 6:15 AM

घाटशिला : घाटशिला के जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय मैदान में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बाल समागम 2016 का उदघाटन दीप और मशाल प्रज्वलित कर जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा कर्मकार, प्रमुख हीरा मनी मुर्मू, उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल उर्फ सोनू अग्रवाल, समाजसेवी खुदी राम महतो, स्कूल की प्रधानाध्यापिका चैताली नाथ और बीइइओ बैधनाथ प्रधान ने संयुक्त रूप से किया. बाल समागम का संक्षिप्त परिचय बीइइओ ने दिया. स्वागत भाषण चैताली नाथ ने दिया.

बाल समागम में 150 स्कूलों भाग लिया
बाल समागम में प्रखंड के 150 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. उदघाटन से पूर्व विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट किया. मार्च पास्ट के बाद विद्यार्थियों को शपथ दिलायी गयी. इसके बाद मशाल लेकर छात्र-छात्राओं ने मैदान का परिभ्रमण किया. इसके बाद विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता शुरू हुई. छात्र-छात्राओं की 400 मीटर दौड़, चित्रांकन प्रतियोगिता, तीरंदाजी प्रतियोगिता समेत कई तरह की प्रतियोगिताएं हुईं.
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दोपहर में विधायक लक्ष्मण टुडू ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को खेलकूद का अभ्यास करना जरूरी है. खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. प्रतियोगिताओं में भाग लेने से प्रतिभा में निखार आती है, इसलिए ऐसे समागमों का आयोजन जरूरी है.
उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता का संचालन साजिद अहमद ने किया. मौके पर उत्तम दास, पायल सरकार, पीनू सरकार, तापस घोष, तमाल दास, सुनील मुर्मू, रामजीत मार्डी, रंजीत कुमार, संजीत कुमार, चितरंजन, तमाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version