शिक्षक को दी गयी विदाई

गालूडीह : गालूडीह स्थित महुलिया मारवाड़ी हिंदी मवि विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक शंकर प्रसाद गिरी को गुरुवार को समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयी. श्री गिरी इस स्कूल में वर्ष 03 से 15 तक कार्यरत रहे. वे शिक्षण कार्य से 1983 से जुड़े रहे. पहली पदस्थापना चाकुलिया के कांटाबनी प्रावि में हुई थी. 30 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 6:00 AM

गालूडीह : गालूडीह स्थित महुलिया मारवाड़ी हिंदी मवि विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक शंकर प्रसाद गिरी को गुरुवार को समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयी. श्री गिरी इस स्कूल में वर्ष 03 से 15 तक कार्यरत रहे. वे शिक्षण कार्य से 1983 से जुड़े रहे. पहली पदस्थापना चाकुलिया के कांटाबनी प्रावि में हुई थी. 30 नवंबर 15 को वे महुलिया मारवाड़ी हिंदी मवि से सेवानिवृत कर गये.

समारोह के मुख्य अतिथि बीइइओ बी प्रधान ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते.जब तक दिमाग काम करता है शिक्षक पढ़ाते रहते हैं.शंकर प्रसाद गिरी ने कहा कि इस स्कूल से लगाव था. सेवानिवृत्त के बाद भी इससे जुड़ाव रहेगा. श्री गिरी को शॉल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित भी किया गया.
समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत, नाटक समेत कई तरह के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. समारोह में उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल, मुखिया सुभाष सिंह, खुदीराम महतो, पूर्व शिक्षक अनिल महतो, रमाशंकर पांडेय, सुराई मुर्मू, भोलानाथ महतो, वर्त्तमान शिक्षक रवींद्र नाथ बारिक, तारापद धावडि़या, रंजीत घोष, मांझी मंगल हांसदा, साजिद अहमद, भारती सरकार, स्कूल के एचएम कासू मुर्मू, खेलाराम हांसदा, मोहन हांसदा, विरेंद्र नाथ मुर्मू, राजेश कुमार एक्का, सुनिती टोपनो, विमला सीकुंदा, पायल सरकार समेत स्कूल कमेटी के सदस्य, अभिभावक और स्कूली बच्चे उपस्थित थे. समारोह का संचालन शिक्षक सकिल अहमद ने किया.

Next Article

Exit mobile version