एक और उलगुलान जरूरी : रामदास
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के जगन्नाथपुर स्थित सिद्दो-कान्हू दिशोम जाहरेगाड़ के समीप गुरुवार को बाबा तिलका मांझी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. यहां स्थित बाबा तिलका माझी की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर पूर्व विधायक सह झामुमो के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि बाबा तिलका माझी के बताये […]
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के जगन्नाथपुर स्थित सिद्दो-कान्हू दिशोम जाहरेगाड़ के समीप गुरुवार को बाबा तिलका मांझी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. यहां स्थित बाबा तिलका माझी की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर पूर्व विधायक सह झामुमो के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि बाबा तिलका माझी के बताये मार्गों पर झारखंडियों को चलना होगा. झारखंड में एक और उलगुलान की जरूरत है, अन्यथा झारखंड में झारखंडी हाशिये पर ही रहेगा.
बाहरी लूट कर ले जायेंगे. जनता सचेत हो और महापुरुषों के बताये मार्गों को चूनें. जाहरेगाड़ के दुलाल चंद्र हांसदा ने कहा कि 11 फरवरी 1750 में बाबा तिलका मांझी का जन्म भागलपुर के तिलकपुर में हुआ था. वे जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ रहे थे. लगान वसूली के खिलाफ ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आंदोलन किया था.
इस अवसर पर झामुमो के जिला सचिव लालटू महतो, जिप सदस्य बाघराय मार्डी, तुलसी वाला मुर्मू, उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल, मुखिया ठाकुर प्रसाद मार्डी, सुभाष सिंह, झामुमो नेता सागेन पूर्ति, दुर्गा मुर्मू, भूतनाथ हांसदा, रतन महतो, निर्मल चक्रवर्ती, मोहन सरकार,देवलाल महतो, बबलू हुसैन, काला सरकार, कांग्रेस नेता अशोक महतो, दुर्गा चरण मुर्मू,भाजपा नेता रामजीत मार्डी, मुचीराम गिरी, चंदन गिरी, जुझार सोरेन, एमएल राव, ग्रामीण रमाई मुर्मू, सुनाराम बास्के,जगन्नाथ हांसदा,डोमन हांसदा आदि उपस्थित थे.