शहीद दिलीप को भूल गयी सरकार: रामदास
घाटशिला : केंद्र और राज्य सरकार की चूक से शहीद परिवार के आश्रित को नौकरी और सरकारी सुविधा नहीं मिली है. केंद्र और राज्य सरकार शहीद दिलीप बेसरा को भूल गयी है. उक्त बातें झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कही. वे मंगलवार को दाहीगोड़ा में शहीद दिलीप बेसरा की 34 वीं जयंती समारोह को बतौर […]
घाटशिला : केंद्र और राज्य सरकार की चूक से शहीद परिवार के आश्रित को नौकरी और सरकारी सुविधा नहीं मिली है. केंद्र और राज्य सरकार शहीद दिलीप बेसरा को भूल गयी है. उक्त बातें झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कही. वे मंगलवार को दाहीगोड़ा में शहीद दिलीप बेसरा की 34 वीं जयंती समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. समारोह का आयोजन शहीद दिलीप बेसरा स्मारक समिति के तत्वावधान में किया गया था.
श्री सोरेन ने कहा कि झामुमो ने हमेशा शहीदों का सम्मान किया है. समिति के सदस्य शहीद परिवार को सम्मान और सरकारी सहायता के लिए एसडीओ के माध्यम से उपायुक्त को मांग पत्र सौंपे. समिति इस मांग को प्रभावी बनायें. मुख्य वक्ता प्रो मित्रेश्वर ने कहा कि छोटी कहानी का अंत हो गया है.
शहीद दिलीप बेसरा जैसा सपूत कम ही होते हैं. स्कूलों के पाठ्यक्रम में शहीद दिलीप बेसरा को शामिल किया जाये. ताकि आने वाली पीढ़ी अपने शहीद को पहचान सके. समारोह को देवी प्रसाद मुखर्जी, साधु चरण पाल ने भी संबोधित किया. प्रो मित्रेश्वर ने शहीद की मां फुलमनी बेसरा को साड़ी और रामदास सोरेन ने शहीद के पिता सिंगराय सोरेन को धोती देकर सम्मानित किया. संचालन जगदीश भकत ने किया. धन्यवाद ज्ञापन पार्वती मुर्मू ने किया.