गालूडीह. भुरूडांगा गांव में मागे मिलन में शामिल नहीं होने की मिली सजा

पांच परिवारों का बहिष्कार गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बाघुड़िया पंचायत के भुरूडांगा गांव के पांच परिवारों को मागे पर्व में शामिल नहीं होने पर सामाजिक रूप से बहिष्कृत कर दिया गया. पिछले एक सप्ताह से बहिष्कृत परिवार के लोगों का हुक्का-पानी बंद था. उन्हें सातगुड़ूम नदी से पानी भी नहीं लेने दिया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 6:56 AM

पांच परिवारों का बहिष्कार

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बाघुड़िया पंचायत के भुरूडांगा गांव के पांच परिवारों को मागे पर्व में शामिल नहीं होने पर सामाजिक रूप से बहिष्कृत कर दिया गया. पिछले एक सप्ताह से बहिष्कृत परिवार के लोगों का हुक्का-पानी बंद था. उन्हें सातगुड़ूम नदी से पानी भी नहीं लेने दिया जा रहा था. जिससे उनके खेत सूख गये. गांव का कोई व्यक्ति उनसे बात तक नहीं कर रहा था, इससे तंग आकर बहिष्कृत परिवार के मदन गोप, चैत गोप, प्रेमचंद्र गोप, सपन गोप और विजय गोप ने मंगलवार को थाना पहुंचकर थाना प्रभारी कुलदीप राम से लिखित शिकायत की. सूचना पाकर ग्राम प्रधान कांद्रा टुडू, बाघुड़िया के मुखिया हुडिंग सोरेन समेत भुरूडांगा के अनेक ग्रामीण भी थाना पहुंचे और अपना पक्ष रखा.
क्यों बहिष्कृत था परिवार
ग्राम प्रधान के अनुसार गांव के पुजारी ईश्वर सिंह ने गांव की खुशहाली के लिए मागे पूजा की. पर पूजा में गोप परिवार शामिल नहीं हुआ. इससे पूर्व भी गांव में एक बार चेचक के प्रकोप को लेकर नौ दिनों तक मांस-मछली नहीं बनाने का निर्णय लिया गया था, गोप परिवार ने इसे भी नहीं माना था. जिसके कारण परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया.
थाने में बहिष्कार वापस:थाना में दोनों पक्षों की बैठक में विवाद सुलझ गया. गांव में सभी ने भाईचारे के साथ रहने की बात कही. ग्रामीणों ने बहिष्कृत परिवार के सदस्यों से हाथ मिलाया और गले मिल कर बहिष्कार वापस लिया. बैठक में असीत सिंह सरदार, ग्रामीण सुशांत पात्र, निमाई टुडू, लाकर सिंह, प्रेम सिंह, बुद्धेश्वर, हेमंते आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version