जिला के तेरह में बारह थाने सीसीटीएनएस से जुड़े

सरायकेला : पुलिस आधुनिकीकरण करने की दिशा में एक और पहल करते हुए जिला के तेरह में से बारह थाने को क्राइम कंट्रोल नेटवर्किंग सिस्टम से जोड़ दिया गया है. सिर्फ चौका थाना का नया भवन बनने के कारण वहां कार्य शुरू नहीं हो पाया है. इस संबंध में एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 4:04 AM

सरायकेला : पुलिस आधुनिकीकरण करने की दिशा में एक और पहल करते हुए जिला के तेरह में से बारह थाने को क्राइम कंट्रोल नेटवर्किंग सिस्टम से जोड़ दिया गया है. सिर्फ चौका थाना का नया भवन बनने के कारण वहां कार्य शुरू नहीं हो पाया है. इस संबंध में एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि सीसीटीएनएस से पुलिस के कार्यों में पारदर्शिता आ जाएगी.

साथ ही समय की भी बचत होगी. एसपी ने बताया कि अगर थाना में कोई अपनी फरियाद ले कर आता है और उसके आवेदन को प्राप्त किया जाता है तो तुरंत इसकी ऑनलाइन इंट्री करनी पड़ेगी. श्री महथा ने बताया कि थाना की स्टेशन डायरी से लेकर प्राथमिकी दर्ज करने, अनुसंधान करने सहित सभी प्रकार के कार्य अब ऑनलाइन शुरू हो गये हैं. एसपी ने बताया कि प्रत्येक थाने में दो एक्सपर्ट जवान को प्रतिनियुक्त किया गया है जो ऑनलाइन कार्य कर रहे हैं.

जिला के 111 एएसआइ को किया गया है प्रशिक्षित. जिला के कुल 130 एएसआइ में से 111 सहायक अवर निरीक्षक को प्रशिक्षित किया जा चुका है. जिला मुख्यालय में बने प्रशिक्षण कक्ष में एएसआइ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे अपने से ऑनलाइन कार्य कर सकें. उन्होंने बताया कि सहायक अवर निरीक्षक को छह दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
जनसंवाद के निपटारे में सरायकेला अव्वल. सीएम जनसंवाद से प्राप्त शिकायतों के निपटारे में सरायकेला खरसावां जिला अव्वल रहा है. सीएम के जनसंवाद में जिला से कुल दस शिकायतें प्राप्त हुई थी जिसमें से आठ मामलों का निष्पादन कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version