शांकोसाई में वृद्धा का घर स्वाहा

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की गुहियापाल पंचायत स्थित बांकदह गांव के शांकोसाई टोला में आग से सुकुरी मुमरू नामक वृद्धा का घर जला गया. घर में रखे सभी सामान भी जल गये. घटना 17-18 दिसंबर की रात 11 बजे की है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. सूचना पाकर सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल षाड़ंगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2013 6:32 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की गुहियापाल पंचायत स्थित बांकदह गांव के शांकोसाई टोला में आग से सुकुरी मुमरू नामक वृद्धा का घर जला गया. घर में रखे सभी सामान भी जल गये. घटना 17-18 दिसंबर की रात 11 बजे की है.

आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. सूचना पाकर सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल षाड़ंगी उप मुखिया से साथ पहुंचे. उन्होंने प्रभावित वृद्धा को कंबल और तिरपाल देकर मदद की. खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया. प्रखंड प्रशासन ने भी वृद्धा को एक तिरपाल दिया है. श्री षाड़ंगी ने कहा कि वृद्धा को इंदिरा आवास देने के लिए घाटशिला के एसडीओ से बात करेंगे.

वृद्धा ने बताया कि आग से घर में रखे सभी सामान भी जल गये. पांच हजार रुपये तथा दो क्विंटल धान भी जल गया. एक बकरी जल कर मर गयी और एक बैल झुलस गया.

Next Article

Exit mobile version