वेज रिवीजन पर दिल्ली में होगी वार्ता : ओम प्रकाश
घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी कंपनी के मुख्य द्वार पर मंगलवार की शाम में आइसीसी वर्कर्स यूनियन की गेट सभा यूनियन के अध्यक्ष वीरेन नारायण सिंहदेव की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि लंबे समय से वेज रिवीजन का मामला लंबित है. इस मामले में दिल्ली में […]
घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी कंपनी के मुख्य द्वार पर मंगलवार की शाम में आइसीसी वर्कर्स यूनियन की गेट सभा यूनियन के अध्यक्ष वीरेन नारायण सिंहदेव की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि लंबे समय से वेज रिवीजन का मामला लंबित है.
इस मामले में दिल्ली में त्रिपक्षीय वार्ता होगी. उन्होंने कहा कि वेज रिवीजन की राशि वर्ष 2012 से मजदूरों को नहीं मिली है. वेज रिवीजन के अलावे अन्य मुद्दों पर भी वार्ता होगी. मजदूरों को दिल्ली से वापस लौटने के बाद विस्तृत जानकारी दी जायेगी.
त्रिपक्षीय वार्ता में केंद्रीय मंत्री, एचसीएल के सीएमडी और मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारी शामिल होंगे. मऊभंडार आइसीसी कारखाना में कार्यरत स्थायी मजदूर 600 हैं. उनका वेज रिवीजन का मामला 2012 से लटका हुआ है. उन्होंने कहा कि आइसीसी में काम करने का समय बदला है. अब आठ घंटे सभी को ड्यूटी करनी होगी. गेट सभा में एनके राय, जयंत उपाध्याय, संतोष दास समेत कई लोग उपस्थित थे.