श्यामसुंदरपुर थाना ने एक नक्सली समर्थक को लिया हिरासत में
उक्त नक्सली समर्थक ने दी पुलिस को जानकारी
चाकुलिया : ह्यूम पाइप में बम प्लांट कर पुलिस वैन उड़ाने की साजिश का पता चलते ही हरकत में आयी पुलिस ने एक नक्सली समर्थक को हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिये गये नक्सली समर्थक ने पुलिस को बताया कि उक्त स्थल पर नक्सलियों ने सिलिंडर बम लगाया था. बाद में संभवत: नक्सलियों ने उसे उखाड़ लिया. उक्त नक्सली समर्थक ने बताया कि क्षेत्र की कई और सड़कों पर केन बम और कूकर बम लगाये गये हैं. इस मसले पर पुलिस अभी कुछ नहीं बता रही है.
