‘खुले में शौच मुक्त’ प्रखंड बनेगा मुसाबनी

मुसाबनी : मुसाबनी बीआरसी सभा कक्ष में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तत्वावधान में बुधवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने कहा कि प्रखंड को जून 2016 तक खुले में शौच से मुक्त प्रखंड बनाना है. उन्होंने कहा कि प्रखंड की 19 पंचायतों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 6:53 AM

मुसाबनी : मुसाबनी बीआरसी सभा कक्ष में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तत्वावधान में बुधवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने कहा कि प्रखंड को जून 2016 तक खुले में शौच से मुक्त प्रखंड बनाना है. उन्होंने कहा कि प्रखंड की 19 पंचायतों में 6500 शौचालय निर्माण कार्य का लक्ष्य है. लक्ष्य पूरा करने के लिए तेजी से काम करने की जरूरत है. लाभुक स्वयं शौचालय निर्माण अपनी सुविधा अनुसार कर सकते हैं. सरकार की ओर से प्रत्येक शौचालय के लिए 12 हजार की सहायता राशि प्रदान की जायेगी.

पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से लक्ष्य पूरा होगा: प्रभात कुमार
कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि निर्मल भारत योजना के तहत जून तक हमें लक्ष्य पूरा करना है. यह पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से हो सकता है. सहायक अभियता महेंद्र बैठा ने अपना विचार रखा. मौके पर बीडीओ मुजाहिद अंसारी, सीओ विशाल दीप खालखो, जेई पीके मांझी, एसके मंडल, रोमा रक्षित, जसवीर सिंह आदि उपस्थित थे. कार्यशाला में मुखिया द्वारा विभाग के सहयोग से मिस्त्री को प्रशिक्षण देने तथा टूल्स मुफ्त देने की बात कही गयी.कार्यशाला में मुखिया हल्यिानी मुंडू, प्रधान सोरेन, सुकुरमनी हेंब्रम, पानो सोरेन, सुनिता बानरा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version