आग से युवक जला, गंभीर
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के जगन्नाथपुर स्थित पाथरडीह गांव में 18-19 दिसंबर की रात स्व रतन सिंह के पुत्र पप्पू सिंह (20) सोये अवस्था में ही ढिबरी से लगी आग की चपेट में आ गया. इससे वह 90 प्रतिशत जल चुका है. गंभीर हालत में रात में ही उसे एमजीएम भेजा गया, जहां वह इलाजरत […]
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के जगन्नाथपुर स्थित पाथरडीह गांव में 18-19 दिसंबर की रात स्व रतन सिंह के पुत्र पप्पू सिंह (20) सोये अवस्था में ही ढिबरी से लगी आग की चपेट में आ गया. इससे वह 90 प्रतिशत जल चुका है. गंभीर हालत में रात में ही उसे एमजीएम भेजा गया, जहां वह इलाजरत हैं.
चिकित्सकों के मुताबिक युवक 90 प्रतिशत जल चुका है. हालत काफी नाजुक है. सूचना पाकर गुरुवार दोपहर में घाटशिला के जिप सदस्य राजू कर्मकार गांव पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मिले. परिजनों ने बताया कि रात में पप्पू सिंह इंदिरा आवास के आगे फूस के बरामदे में खटिया पर सोया था.
ऊपर ताक में ढिबरी जल रही थी. रात में ढिबरी लुढ़क कर बिस्तर पर ही गिर गया. पप्पू गहरे नींद में था. बिस्तर धू-धू कर जलने लगा. तब आग की तपीश से वह चिल्लाने लगा. शोर सुन कर परिजन जगे, तब तक वह काफी जल चुका था. खटिया, बिस्तर जल चुके हैं. रात में आनन-फानन में उससे एमजीएम ले जाया गया.