लोक अदालत में 191 मामले निष्पादित
घाटशिला : घाटशिला के फुलडुंगरी व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित कर 191 मामलों का निष्पादन किया गया और 56 लाख 3 हजार 167 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई. राष्ट्रीय लोक अदालत में दो बेंचों का गठन कर मामलों का निष्पादन किया गया. गठित बेंच प्रथम में जिला एवं अपर सत्र […]
घाटशिला : घाटशिला के फुलडुंगरी व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित कर 191 मामलों का निष्पादन किया गया और 56 लाख 3 हजार 167 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई. राष्ट्रीय लोक अदालत में दो बेंचों का गठन कर मामलों का निष्पादन किया गया.
गठित बेंच प्रथम में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे, अधिवक्ता सहर्ष साहा और द्वितीय बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संतोष आनंद प्रसाद, अधिवक्ता अजीत कुमार शामिल थे. लोक अदालत में विभिन्न बैंकों के 172 मामलों का निष्पादन हुआ. बैंकों के मामले के निष्पादन में 55, 66, 117 रुपये तथा भारत संचार निगम लिमिटेड के 11 मामलों के निष्पदान में 21 हजार 550 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई.