कॉलेज में कभी नहीं चली ऑडियो-विजुअल कक्षाएं

घाटशिला कॉलेज में यूजीसी प्रदत्त राशि से वर्ष 2012-13 में ऑडियो-विजुअल क्लास के लिए खरीदा गया 106 सेमी का एलइडी प्राचार्य कक्ष से सटे एक कमरे में दो साल से धूल फांक रहा है. इसका पैक भी नहीं खुला है घाटशिला : एलइडी की कीमत लगभग 40 हजार बतायी जा रही है. इस एलइडी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 5:08 AM

घाटशिला कॉलेज में यूजीसी प्रदत्त राशि से वर्ष 2012-13 में ऑडियो-विजुअल क्लास के लिए खरीदा गया 106 सेमी का एलइडी प्राचार्य कक्ष से सटे एक कमरे में दो साल से धूल फांक रहा है. इसका पैक भी नहीं खुला है

घाटशिला : एलइडी की कीमत लगभग 40 हजार बतायी जा रही है. इस एलइडी को ऑडियो विजुअल क्लास चलाने के लिए खरीदा गया था. इस बात की आशंका है कि कॉलेज में कभी ऑडियो-विजुअल की कक्षाएं नहीं चलीं. प्राचार्य कक्ष से होकर उक्त कमरे में जाया जा सकता है. इस कमरे में उक्त एलइडी के अलावे कई अलमीरा, फ्रिज, पुरानी पुस्तकों को रखा गया है.
जानकारी के मुताबिक उक्त एलइडी को वर्ष 2014 में तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य शिव सागर पांडेय के कार्यकाल में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा प्रदत्त राशि से खरीदी गयी थी. कॉलेज प्रबंधन ने इसका उपयोग नहीं किया. इस संबंध में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो विनोद कुमार ने कहा कि मेरे कार्यकाल में उक्त एलइडी नहीं खरीदा गया था. यूजीसी प्रदत्त राशि से इसे खरीदा गया है. यूजीसी से इस विषय में जानकारी लेंगे.

Next Article

Exit mobile version