पहले दिन हुई 5.50 लाख राजस्व वसूली
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बड़शोल(जगन्नाथपुर) में परिवहन विभाग का चेकपोस्ट खुलने से राजस्व की वसूली दोगुनी हो गयी है. बड़शोल में पहले ही दिन 5.50 लाख के राजस्व की वसूली हुई. वहीं बहरागोड़ा में वाणिज्य कर विभाग के चेकपोस्ट पर 5.77 लाख की वसूली की गयी. इस तरह राजस्व में 5. 50 लाख की इजाफा […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बड़शोल(जगन्नाथपुर) में परिवहन विभाग का चेकपोस्ट खुलने से राजस्व की वसूली दोगुनी हो गयी है. बड़शोल में पहले ही दिन 5.50 लाख के राजस्व की वसूली हुई. वहीं बहरागोड़ा में वाणिज्य कर विभाग के चेकपोस्ट पर 5.77 लाख की वसूली की गयी. इस तरह राजस्व में 5. 50 लाख की इजाफा हुआ. बड़शोल चेकपोस्ट खुल जाने से दलालों पर आफत आ गयी है. क्योंकि अब दोनों चेकपोस्ट के पदाधिकारियों में राजस्व वसूली के लिए प्रतिस्पर्द्धा शुरू हो गयी है. बिना राजस्व वाहनों को पार कराने में दलाल नाकाम साबित हो रहे हैं.