इलाज के अभाव में महीने भर से कराह रही है लक्ष्मी
डुमरिया : डुमरिया प्रखंड की बांकीशोल पंचायत स्थित बीहड़ गांव कुंडालुका के स्वराजगाढ़िया टोला की एक माह पूर्व आग से झुलसी महिला लक्ष्मी कुदादा (27) इलाज के अभाव में बिस्तर पर पड़ी अपने घर में कराह रही है. विगत 25 जनवरी की रात आग तापने के दौरान वह जल गयी थी. गरीबी के कारण उसका […]
डुमरिया : डुमरिया प्रखंड की बांकीशोल पंचायत स्थित बीहड़ गांव कुंडालुका के स्वराजगाढ़िया टोला की एक माह पूर्व आग से झुलसी महिला लक्ष्मी कुदादा (27) इलाज के अभाव में बिस्तर पर पड़ी अपने घर में कराह रही है. विगत 25 जनवरी की रात आग तापने के दौरान वह जल गयी थी. गरीबी के कारण उसका इलाज नहीं हो रहा है. उसका शरीर बुरी तरह जल गया है.
उसके पिता ने उसके शरीर पर मच्छरदानी डाल कर रखा है. पिता दामु कुदादा ने बताया कि लक्ष्मी का इलाज एक ग्रामीण चिकित्सक से कराया गया था. परंतु अब तक वह ठीक नहीं हुई है. वह खटिया से उठ नहीं पाती है. गरीबी के कारण उसका इलाज नहीं हो पा रहा है. टोला में चिकित्सा कर्मी भी नहीं आते हैं. दामु कुदादा ने बताया कि वह अत्यंत ही गरीब है. अपने घर में दरवाजा तक नहीं लगा पाया है. बेटी का इलाज कैसे करायेगा.