गार्डवाल निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध
प्राक्कलन के आधार पर गार्डवाल का निर्माण करने की मांग मुसाबनी : राज्य संपोषित योजना से बन रही सड़क के गार्डवाल का निर्माण प्राक्कलन के आधार पर करने की मांग तिरिलडीह के ग्राम प्रधान तथा ग्रामीणों ने की है. ग्राम प्रधान बासेत हांसदा के अनुसार गार्डवाल निर्माण में बुनियाद में बिना ढलाई किये ही पत्थरों […]
प्राक्कलन के आधार पर गार्डवाल का निर्माण करने की मांग
मुसाबनी : राज्य संपोषित योजना से बन रही सड़क के गार्डवाल का निर्माण प्राक्कलन के आधार पर करने की मांग तिरिलडीह के ग्राम प्रधान तथा ग्रामीणों ने की है. ग्राम प्रधान बासेत हांसदा के अनुसार गार्डवाल निर्माण में बुनियाद में बिना ढलाई किये ही पत्थरों से गार्डवाल की जुड़ाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्य स्थल पर मुंशी से बुनियाद में ढलाई करने की बात कहने पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और गार्डवाल का निर्माण किया जा रहा है.
ग्राम प्रधान के अनुसार योजना से संबंधित सूचना पट्ट भी ठेकेदार ने नहीं लगाया है. इससे ग्रामीणों को योजना की प्राक्कलित राशि, मजदूरी की दर समेत कई जानकारियां नहीं मिल पा रही है. इस अवसर पर भोदोज सोरेन, मंगल सबर समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.