मुसाबनी.खेत सफाई के दौरान किया हमला
मधुमक्खियों के डंक से किसान की मौत किसान रामदास बास्के का खेत सुनसान जगह पर होने के कारण मधुमक्खियों के हमले की जानकारी किसी को नहीं मिल पायी. मुसाबनी : मधुमक्खियों के काटने से जामशोल के किसान रामदास बास्के (65) की खेत में ही मौत हो गयी. घटना बुधवार की सुबह की है. परिवार वालों […]
मधुमक्खियों के डंक से किसान की मौत
किसान रामदास बास्के का खेत सुनसान जगह पर होने के कारण मधुमक्खियों के हमले की जानकारी किसी को नहीं मिल पायी.
मुसाबनी : मधुमक्खियों के काटने से जामशोल के किसान रामदास बास्के (65) की खेत में ही मौत हो गयी. घटना बुधवार की सुबह की है. परिवार वालों के अनुसार रामदास बास्के सुबह खेत गयेथे.
खेत के समीप झाड़ी सफाई के दौरान मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया. दोपहर 2.30 बजे एक ग्रामीण ने उसे खेत में गिरा देखा और उसके परिवार वालों को सूचना दी. परिवार वाले पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गयी थी. उसके शरीर पर मधुमक्खियों के डंक के कई निशान थे.
सूचना पाकर मेढ़िया पंचायत के मुखिया राजेश बास्के मृतक के घर पहुंचे और परिवार वालों को सरकार से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. परिवार में मृतक की पत्नी फूलमनी बास्के, पुत्र कारू बास्के, जादू बास्के, पुत्री सालगे बास्के एवं कापरा बास्के का रो-रो कर बुरा हाल था.