बड़शोल में ~ 5.5 व बहरागोड़ा में आठ लाख
बहरागोड़ा : बड़शोल में परिवहन विभाग का चेकपोस्ट खुलने से सरकारी राजस्व में लगातार वृद्धि हो रही है. चेकपोस्ट शुरू होने के दूसरे दिन भी इस चेकपोस्ट पर लगभग साढ़े पांच लाख की राजस्व वसूली हुई. परंतु बहरागोड़ा में एनएच 33 पर स्थित वाणिज्य कर विभाग के चेकपोस्ट पर राजस्व की वसूली में भारी उछाल […]
बहरागोड़ा : बड़शोल में परिवहन विभाग का चेकपोस्ट खुलने से सरकारी राजस्व में लगातार वृद्धि हो रही है. चेकपोस्ट शुरू होने के दूसरे दिन भी इस चेकपोस्ट पर लगभग साढ़े पांच लाख की राजस्व वसूली हुई. परंतु बहरागोड़ा में एनएच 33 पर स्थित वाणिज्य कर विभाग के चेकपोस्ट पर राजस्व की वसूली में भारी उछाल आया.
इस चेकपोस्ट पर 2 मार्च को आठ लाख से अधिक की राजस्व की वसूली हुई. विदित हो कि इस चेकपोस्ट पर 2 मार्च का 5.77 लाख की वसूली हुई थी. राजस्व में इजाफा होने का कारण पदाधिकारियों द्वारा दलालों की नाक में नकेल कसना बताया जा रहा है.