सुवर्णरेखा से होती है जलापूर्ति
Advertisement
इंटकवेल में भर गया बालू, आठ साल से नहीं हुई सफाई
सुवर्णरेखा से होती है जलापूर्ति घाटशिला : में सुवर्णरेखा नदी से जलापूर्ति होती है. इसके लिए नदी के किनारे इंटक वेल बना है. 70 एचपी वाले दो मोटर लगे हैं. नदी का पानी इंटक वेल में पहुंचता है. नदी में बने इंटक वेल की स्थिति भी ठीक नहीं है. यह वेल पानी से भरता नहीं […]
घाटशिला : में सुवर्णरेखा नदी से जलापूर्ति होती है. इसके लिए नदी के किनारे इंटक वेल बना है. 70 एचपी वाले दो मोटर लगे हैं. नदी का पानी इंटक वेल में पहुंचता है. नदी में बने इंटक वेल की स्थिति भी ठीक नहीं है. यह वेल पानी से भरता नहीं है. इसलिए भरपूर पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है. यहां से पाइप द्वारा दाहीगोड़ा लाया जाता है. टंकी में फिल्टर के बाद पानी को टंकी में पंप द्वारा चढ़ाया जाता है.
टंकी की क्षमता 1.5 लाख गैलन:दाहीगोड़ा में बनी पानी टंकी की क्षमता डेढ़ लाख गैलन है. टंकी तक पानी पहुंचाने के लिए दो मोटर 35 और 30 एचपी के लगे हैं. इन मोटरों की क्षमता कम होने के कारण टंकी में पानी चढ़ने में काफी समय लगता है. इसके कारण यहां सिर्फ एक बार ही जलापूर्ति होती है. इस टंकी से गोपालपुर, पावड़ा और घाटशिला पंचायत क्षत्र में पाइप लाइन से जलापूर्ति होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement