कोर्ट में आरोपी ने बेल बांड भरा
घाटशिला : घाटशिला के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह की अदालत में गुरुवार को आरोपी संजय कुमार दंडपात ने बेल बांड भरा. उनकी जमानत याचिका हाइकोर्ट के न्यायाधीश एचसी मिश्रा की अदालत ने बीए संख्या 1467/16 के तहत मंजूर कर ली थी. आरोपी के विरूद्ध मुसाबनी थाना में 34/15, भदावि की धारा 498 […]
घाटशिला : घाटशिला के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह की अदालत में गुरुवार को आरोपी संजय कुमार दंडपात ने बेल बांड भरा. उनकी जमानत याचिका हाइकोर्ट के न्यायाधीश एचसी मिश्रा की अदालत ने बीए संख्या 1467/16 के तहत मंजूर कर ली थी. आरोपी के विरूद्ध मुसाबनी थाना में 34/15, भदावि की धारा 498 (ए), 323, 341, 506, 504 और 34 के तहत मामला दर्ज हुआ है.