नक्सली संदेह. हिरासत में लिये गये दोनों से पूछताछ जारी
जांच में नेटवर्क का पता चला हर बिंदु पर जांच कर रही जिला पुलिस. गालूडीह : नक्सली गतिविधियों में संलिप्तता के संदेह में हिरासत में लिये गये झाविमो नेता रसराज भकत और ममता भकत से पुलिस की पूछताछ जारी है. पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण एसपी मो अरसी ने बताया कि दोनों से अलग-अलग पूछताछ की […]
जांच में नेटवर्क का पता चला
हर बिंदु पर जांच कर रही जिला पुलिस.
गालूडीह : नक्सली गतिविधियों में संलिप्तता के संदेह में हिरासत में लिये गये झाविमो नेता रसराज भकत और ममता भकत से पुलिस की पूछताछ जारी है. पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण एसपी मो अरसी ने बताया कि दोनों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है. नक्सली प्वाइंट ऑफ व्यू पर जांच चल रही है. जांच में एक नटर्वक का पता चल रहा है.
शुक्रवार तक जांच पूरी हो जायेगी. इसके बाद मामले का खुलासा होगा. पुख्ता साक्ष्य मिलने पर दोनों जेल जायेंगे. ज्ञात हो कि मंगलवार की रात गालूडीह थाना के बड़बिल से झाविमो नेता रसराज भकत और जादूगोड़ा थाना से ममता भकत को हिरासत में लिया गया था.
जब्त मोबाइल से मिला क्लू
ग्रामीण एसपी के अनुसार रसराज भकत के पास से जब्त मोबाइल से एक नेटवर्क का पता चला है. मोबाइल खंगाला जा रहा है. प्रत्येक नंबरों की जांच की जा रही है. अब तक एक नेटवर्क का पता चला है. जांच के घेरे में आने वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठ जायेगा.
दो दिनों से परिजन परेशान
रसराज भकत के परिजन दो दिनों से परेशान हैं. उसकी पत्नी मीरा रानी भकत और पुत्र-पुत्री समेत अन्य परिजन गुरुवार को भी जादूगोड़ा थाना गये थे. वहां पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली. मीरा रानी भकत ने बताया कि दो दिन से पति पुलिस हिरासत में हैं. क्या मामला है पुलिस कुछ बता भी नहीं रही है. सिर्फ इतना कहा गया कि पूछताछ की जा रही है.