विभाग व पंचायत प्रतिनिधियों में बहस

घाटशिला में चार दिनों से ठप है पेयजल आपूर्ति, हाहाकार 38 लाख का डीपीआर किया गया तैयार घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की गोपालपुर पंचायत मंडप में शुक्रवार को दाहीगोड़ा जलमीनार से पेयजलापूर्ति को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसमें जलमीनार हैंड ओवर करने को लेकर पंचायत प्रतिनिधि और तकनीकी विभाग में जम कर बहस हुई. पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 5:27 AM

घाटशिला में चार दिनों से ठप है पेयजल आपूर्ति, हाहाकार

38 लाख का डीपीआर किया गया तैयार
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की गोपालपुर पंचायत मंडप में शुक्रवार को दाहीगोड़ा जलमीनार से पेयजलापूर्ति को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसमें जलमीनार हैंड ओवर करने को लेकर पंचायत प्रतिनिधि और तकनीकी विभाग में जम कर बहस हुई. पूर्व जिला परिषद सदस्य राजू कर्मकार ने तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनीता कुमारी से कहा जल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद से दूरभाष पर बात हुई है.
तकनीकी गड़बड़ी दूर करने की मांग
उन्होंने कार्यपालक अभियंता सुनीता कुमारी को सुझाव दिया कि जलमीनार से संबंधित तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने के लिए प्राक्कलन बना कर दें. इसका प्रस्ताव भेजा जायेगा. इस मामले में तकनीकी विभाग के सहायक अभियंता करम चंद्र मार्डी ने कहा कि जलमीनार में लगभग 75 एचपी मोटर लगाने के लिए व अन्य तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए 38 लाख का डीपीआर तैयार किया गया है. इसके लिए फिर से डीपआर तैयार किया जायेगा. इस मौके पर जल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता महेंद्र बैठा, जेइ पीके माझी, प्रमुख हीरा मनी मुर्मू, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विजय पांडेय, कर्ण सिंह समेत घाटशिला, गोपालपुर और पावड़ा पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version