नौकरी के नाम पर युवती से दुष्कर्म, शिकायतवाद
घाटशिला : घाटशिला के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शुक्रवार को दाहीगोड़ा की युवती ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म का शिकायतवाद दर्ज करायी. शिकायतवाद संख्या सी-1/78/16, भादवि की धारा 420, 406 और 376 के तहत स्नेहातरू बट्टोब्याल उर्फ चंदू बट्टोब्याल को आरोपी बनाया गया है. पीड़िता के अनुसार घटना 7 नवंबर […]
घाटशिला : घाटशिला के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शुक्रवार को दाहीगोड़ा की युवती ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म का शिकायतवाद दर्ज करायी. शिकायतवाद संख्या सी-1/78/16, भादवि की धारा 420, 406 और 376 के तहत स्नेहातरू बट्टोब्याल उर्फ चंदू बट्टोब्याल को आरोपी बनाया गया है. पीड़िता के अनुसार घटना 7 नवंबर 2015 की है. उसकी शादी जून में हुई. शादी के बाद परिवार वालों से नहीं बनने पर वह मायके आ गयी.
7 नवंबर 15 को उसने जमशेदपुर में नौकरी के नाम पर स्नेहातरू बट्टोब्याल को 20 हजार की राशि दी. वह उसे जमशेदपुर के एक होटल में ले गया और दुष्कर्म किया. उसने पीड़िता को धमकी दी कि अगर वह किसी को बतायेगी, तो उसे नौकरी नहीं मिलेगी. आठ नवंबर को उसका एक होटल में साक्षात्कार था. उसी तिथि को उसके साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया. चार मार्च को भी उसने दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. मगर थाना में मामला दर्ज नहीं हुआ. इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट में आरोपी के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराया है.