मापी करने आये सीअो का विरोध
हाइकोर्ट के आदेश की प्रतियां दिखाये जाने के बाद भी नहीं हुआ मापी का कार्य... जादूगोड़ा : मंगलवार को नवरंग मार्केट की आलिशान भवन की मापी करने दल-बल के साथ आये मुसाबनी के सीअो को व्यापारियों के भारी विरोध के बाद बैरंग ही लौटना पड़ा. व्यापारियों द्वारा हाइकोर्ट के आदेश की प्रतियां दिखाये जाने के […]
हाइकोर्ट के आदेश की प्रतियां दिखाये जाने के बाद भी नहीं हुआ मापी का कार्य
जादूगोड़ा : मंगलवार को नवरंग मार्केट की आलिशान भवन की मापी करने दल-बल के साथ आये मुसाबनी के सीअो को व्यापारियों के भारी विरोध के बाद बैरंग ही लौटना पड़ा.
व्यापारियों द्वारा हाइकोर्ट के आदेश की प्रतियां दिखाये जाने के बाद सीअो विशाल दीप खालको बिना मापी किये ही लौट गये. जानकारी अनुसार नवरंग मार्केट के भवन की जमीन पर लच्छु उरांव द्वारा दावा किया गया था. इस पर मामले पर पू्र्व में ही हाइकोर्ट द्वारा स्टे का आदेश दे दिया गया था. इधर मंगलवार को सीअो विशाल दीप खालको लच्छु उरांव के दावे को लेकर मार्केट की जमीन मापी के लिए दलबल के साथ पहुंचे,
जिस पर मार्केट के व्यापारियों द्वारा हाइकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए मापी का पुरजोर विरोध किया गया. साथ ही व्यापारियों ने हाइकोर्ट के आदेश की प्रतियां भी सोअो दिखायी गयी. वहीं इस संबंध में मुसाबनी अंचालाधिकारी ने कहा कि व्यवारियों द्वारा हाइकोर्ट का पत्र दिखया गया, जिसमें यथावत स्थिति बनाये रखने का आदेश पारित कया गया है. इसके मद्देनजर मापी नहीं की गयी.
