32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पेड़ के नीचे चलता है आंगनबाड़ी

भीषण गर्मी व बरसात के दिनों में भी खुले में लगता है चिकित्सा कैंप पोषाहार वितरण में होती है परेशानी पटमदा : पटमदा के नक्सल प्रभावित राजावासा गांव में आज भी आंगनबाड़ी केंद्र व बच्चों के लिए मासिक चिकित्सा कैंप पेड़ के नीचे ही चलता है. बिना भवन के चल रहे इस आंगनबाड़ी केंद्र में […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

भीषण गर्मी व बरसात के दिनों में भी खुले में लगता है चिकित्सा कैंप

पोषाहार वितरण में होती है परेशानी
पटमदा : पटमदा के नक्सल प्रभावित राजावासा गांव में आज भी आंगनबाड़ी केंद्र व बच्चों के लिए मासिक चिकित्सा कैंप पेड़ के नीचे ही चलता है. बिना भवन के चल रहे इस आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे-छोटे बच्चों के बीच गर्मी व बारिश के दिनों में पोषाहार वितरण करने में काफी परेशानी होती है. ऐसे में सरकार द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास के दावों का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.
सेविका महिला मुर्मू ने बताया कि भवन समेत अन्य समस्याअों को लेकर सीडीपीअो से कर्इ बार शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन आज तक इस दिशा में किसी तरह की पहल नहीं की गयी है.एएनएम ज्योत्सना महतो ने बताया कि भवन नहीं रहने के कारण मासिक चिकित्सा कैंप लगाने में सबसे ज्यादा परेशानी होती है.
जंगल महल क्षेत्रों में लोगों को सुविधाएं मिलनी चाहिए.
मुखिया रूपेन सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भवन नहीं होने से छोटे-छोटे बच्चों के बीच पोषाहार वितरण समेत अन्य कार्यों में भी काफी परेशानी होती है. राजावासा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र व चिकित्सा केंद्र भी बने, ताकि लोगों को सहूलियत हो. इस मामले काे लेकर जिला उपायुक्त से लिखित शिकायत की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels